कुशीनगर
जिले में चन्द रोज पहले गरीबों के खाद्यान्न की पकड़ में आई तस्करी के मामले में हुई बड़ी कार्यवाही।
विपणन विभाग का SMI विनय प्रकाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
खड्डा तहसील क्षेत्र में विपणन विभाग ने बीते शुक्रवार को किया था बड़ा खेल, गेंहूँ के 110 बोरी लदे ट्रैक्टर को बिहार सीमा में पार करवाने का हुआ था प्रयास
जनशिकायत के आधार पर पकड़ा गया था ट्रैक्टर, चालक हो गया था फरार
मामले में DM के निर्देश पर जॉइन्ट मजिस्ट्रेट कसया ने अपनी देखरेख में पाँच अधिकारियों से कराई थी जाँच
जाँच रिपोर्ट आने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर SMI का गोदाम हुआ सील...
खडडा थाने में मुकदमा दर्ज...
जिम्मेदार SMI को किया गया गिरफ्तार..
ड्राइवर और वाहन मालिक की हो रही तलाश