किसानों के लिए बड़ी राहत! बनेगा यूनिक पहचान पत्र, अब किसान उठा पाएंगे लाखों की स्कीम का फायदा
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने देश के किसानों के लिए यूनिक फार्मर आईडी यानी पहचान पत्र बनाने की तैयारी कर रही है, केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया है कि पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम और अन्य योजनाओं के डेटा को राज्यों द्वारा बनाए जा रहे भूमि रिकॉर्ड डेटाबेस से जोड़ने की योजना है, इस डेटाबेस के आधार पर किसानों का विशिष्ट किसान पहचान पत्र बनेगा, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने इसकी तस्दीक की है।
मोदी सरकार में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि केंद्र सरकार राज्यों के परामर्श से एक संयुक्त किसान डेटाबेस बनाने की प्रक्रिया में है, पहले चरण में पीएम-किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड करीब 10 करोड़ किसानों को इसमें कवर किया।