गांव में कीटनाशक का छिड़काव करते मझौली के युवा
बलिया। आज कोरोना संपूर्ण विश्व के लिए एक लाइलाज महामारी के रूप में उभरा है जिसका विश्व के पास कोई तोड़ नहीं है, संपूर्ण मानव जाति में कोरोना का भय है, ऐसे में विश्व के प्रत्येक देश अपने अपने तरीके से इस वैश्विक महामारी से बचने का विकल्प तलाशते हुए सतर्कता बरत रहे हैं, इन दिनों भारत में भी सतर्कता बरतते हुए 21 दिन का लाॅकडाउन में गया हैं। अपनों की चिंता सबको सता रही है, ऐसे में लोग राष्ट्र के साथ कदम से कदम मिलाकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण बलिया जिले के विकास खंड दुबहड़ के अंतर्गत ग्राम सभा मझौली का है जहां के दर्जनों युवाओं ने पीएम मोदी के आवाहन पर राष्ट्र की जिम्मेदारियों को समझते हुए व कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए खुद ही अपने गांव के साफ सफाई का बीड़ा उठाया है।
जयविंद तिवारी (चीटू) के नेतृत्व में ग्राम सभा के दर्जनों युवाओं ने सावधानी व सतर्कता के साथ हर गली, चौराहे व नाालियों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया व इसके अलावा ग्रामीण दर्जनों युवाओं ने वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के ग्राम सभा की जनता को बचाव के तरीके भी बताए। इस क्रम में जयविंद तिवारी (चीटू) ने ग्रामीण जनता से सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण जानकारियों से अवगत कराते हुए साफ-सफाई व मास्क के प्रयोग की बात कही।
श्री तिवारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें अपने व अपनों की सुरक्षा के लिए लॉक डाउन का एक जिम्मेदार नागरिक की तरह पालन करना चाहिए इसी में सबका भला है। युवाओं के इस कार्य की ग्रामीण जनता ने भूरी भूरी प्रशंसा किया। इस मौके पर विनायक तिवारी, संजीत तिवारी, प्रदीप शर्मा, अन्नू मिश्रा, आर्यन गुप्ता, सोना जी, सोनू प्रजापति, आयुष तिवारी, सौरभ तिवारी, संतोष तिवारी, गोलू तिवारी, राकेश ठाकुर आदि मौजूद रहे।