कोरोना जंग में समाजसेवी निभा रहे अहम भूमिका, अमरेश उपाध्याय व अधिवक्ता अरविन्द पाण्डेय ने गरीबो में बाटे लंच पैकेट


बलिया,यूपी। कोरोना के कहर से पूरा विश्व थर्राया हुआ है, महाशक्ति अमेरिका, इटली और चीन ने कोरोना के सामने जूझते हुए बेबस दिखाई पड़ रहे हैं, अब कोरोना ने भारत में भी दस्तक दे दी है, कोरोना से भारत में अब तक 135 से ऊपर लोगों की मृत्यु हो चुकी है, तो वही 5000 से ऊपर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंच चुकी है, जिसके मद्देनजर भारत में 21 दिन का लॉक डाउन चल रहा है, इस लॉकडाउन के दौरान भारत की एकता की मिसाल इन दिनों खूब देखने को मिल रही है, इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के समाजसेवियों ने सहयोग का कदम बढ़ाया है। उप जिलाधिकारी श्री अश्वनी श्रीवास्तव की उपस्थिति में समाजसेवी श्री अमरेश उपाध्याय व अधिवक्ता श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय के संयुक्त सौजन्य से विकास खंड हनुमानगंज अन्तर्गत ग्रामसभा रामपुर महाबल नई बस्ती व चंद्रशेखर नगर में 300 से ऊपर गरीब, असहाय लोगों में घर घर जाकर लंच पैकेट व जरूरी सामग्री का वितरण किया गया, समाजसेवी श्री अमरेश उपाध्याय ने उपस्थित लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि हमें लाॅकडाउन का अक्षरसः पालन करना चाहिए, तो समाजसेवी अधिवक्ता श्री अरविंद कुमार पाण्डेय ने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि इस विकट परिस्थितियों में हमें अपनी असहाय गरीब जनता की भरपूर सहायता करनी चाहिए यही सबसे बड़ा धर्म है।इस मौके पर उपस्थित बलिया सदर उप जिलाधिकारी श्री अश्वनी श्रीवास्तव ने जनता से अपील किया कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकले और सरकार का सहयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, व सतर्क रहें सावधान रहें।



असहायों को लंच पैकेज वितरित करते एसडीएम सदर अश्वनी श्रीवास्तव


 


इस मौके पर समिति के सदस्य श्री चंचल सिंह, श्री प्यारे मोहन तिवारी, श्रीमती उर्मिला तिवारी, श्री लक्ष्मण सिंह, बबलू, सद्दाम, सोनू, हुसैन व क्षेेत्र की जनता मौजूद रही। समिति के इस कार्य की क्षेत्र की जनता ने भूरी भूरी प्रशंसा किया


Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image