कानपुर नगर के जिला आबकारी अधिकारी सहित चार निलंबित
कानपुर। आबकारी विभाग ने कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के गांव मवई भच्छन में जहरीली शराब पीने से स्वास्थ्यकर्मी समेत दो लोगों की मौत होने को गंभीरता से लिया है। इसके मद्देनजर रविवार की रात नौ बजे के बाद कानपुर नगर के जिला आबकारी अधिकारी अरविंद मौर्य को निलंबित कर दिया गया। इनके अलावा सर्किल-3 घाटमपुर के आबकारी निरीक्षक अमर सिंह, प्रधान आबकारी सिपाही रमेश कुमार व आबकारी सिपाही जाकिर मुहम्मद को भी निलंबित किया गया है। विभागीय स्तर पर घटना की जांच आगे भी चलती रहेगी। अगर आगे कोई दोषी मिलता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। लॉकडाउन के कारण शराब बनाने व उसकी बिक्री पर रोक है। इसके बावजूद अवैध रूप से शराब बनाने व उसकी बिक्री जारी है। इधर, कानपुर जिला में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत व पांच की स्थिति गंभीर होने की घटना सामने आने पर आबकारी विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। आबकारी आयुक्त पी. गुरुप्रसाद ने बताया कि कानपुर में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत होना गंभीर मामला है। इसके लिए जिला आबकारी अधिकारी सहित चार लोग निलंबित किए गए हैं। बोले, लॉकडाउन में शराब बनाने व उसकी बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके बावजूद कहीं शराब बनाई व बेची जा रही है तो वह गलत है। ऐसा करने व कराने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के गांव मवई भच्छन में जहरीली शराब पीने से शनिवार देर रात 11 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। हैलट लाते समय इनमें से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि ग्राम प्रधान समेत नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें चार की हालत गंभीर है। सूचना पर डीएम, एसएसपी सहित जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रभावित लोगों से पूछताछ की। घटना के बाद जनपद में जहरीली शराब को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। ग्राम प्रधान रणधीर सिंह उर्फ रमधीर पहलवान ने बताया कि गांव निवासी ट्रक ड्राइवर 32 वर्षीय अनूप सचान शुक्रवार को कहीं से शराब लाया था। रात में अनूप ने 31 वर्षीय पुत्तन, 46 वर्षीय लाल जी विश्वकर्मा, 24 वर्षीय विवेक विश्वकर्मा, 18 वर्षीय प्रिंस, 32 वर्षीय अंकित सचान और 25 वर्षीय रमन सचान के साथ शराब पी थी। शनिवार दोपहर सबकी तबीयत बिगड़ने लगी तो घर वाले उन्हें गांव के डॉक्टर के पास गए। हालत बिगड़ने पर शनिवार रात हैलट अस्पताल लाए। रात करीब दो बजे डॉक्टरों ने अनूप और अंकित को मृत घोषित कर दिया।