कोरोना वायरस की अफवाहों को लेकर WhatsApp रोकेगा फेक न्यूज, अब सिर्फ एक ही......


अब सिर्फ एक ही चैट पर फॉरवर्ड होगा मेसेज, WhatsApp रोकेगा फेक न्यूज


📲WhatsApp ने फेक न्यूज को रोकने के लिए एक बार फिर बड़ा कदम उठाया है। वॉट्सऐप ने कहा है कि अब फॉरवर्ड मेसेज को सिर्फ एक चैट के साथ ही शेयर किया जा सकेगा।


📲यानी अब वॉट्सऐप यूजर्स एक से ज्यादा चैट में फॉरवर्ड मेसेज नहीं शेयर कर पाएंगे। इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है।


📲कंपनी ने यह कदम coronavirus को लेकर अपने प्लैटफॉर्म के जरिए फैल रही गलत जानकारी और फर्जी खबरों को रोकने के लिए उठाया है।


📲अगर किसी यूजर को लगातार फॉरवर्ड किया जा रहा मेसेज मिलता है। वह उसे आगे 5 बार फॉरवर्ड कर सकता है। लेकिन नए नियमों के मुताबिक अब सिर्फ एक सिंगल चैट को ही यह मेसेज भेजा जा सकेगा।