लॉक डाउन के समय गरीब व असहाय व्यक्तियों के लिए दवा की फ्री होम डिलीवरी करवाना मेरा परम कर्तव्य : महेंद्र श्रीवास्तव
प्रत्येक तहसीलों में आठ-आठ दवा की खुलेगी दुकाने
बलिया। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अभिहित अधिकारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद के असहाय व गरीब व्यक्तियों को औषधि आवश्यकता पड़ने पर उनको दर-बदर भटकना न पड़े और उन्हें आसानी से दवा उपलब्ध हो सके इसके लिए प्रत्येक तहसीलों में दवाओं की फ्री होम डिलेवरी की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि इसके लिये प्रत्येक तहसीलों में आठ-आठ दवा की दुकानों को चिन्हित किया गया है। इन दुकानों से फोन करके जरुरत के अनुसार दवा मंगा सकते है। साथ ही उन्होंने सभी दुकानदारों को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा है।
श्री श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि लॉक डाउन के बीच खाने पीने की सामग्री के साथ साथ दवा सबसे बड़ा संकट हैं क्यों कि खाने के बगैर तो कुछ दिन आदमी रह भी सकता हैं परंतु जरुरतमंदो को बिना दवा के जिना मुश्किल हो जाएगा इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
ये है दुकानों की सूची :-
तहसील सदर में
भारत मेडिकल स्टोर - 8052017007
भारत मेडिकल हाल- 9918648745
7 टू 11 मेडिकल शॉप- 9565250999
दवा संगम-9415857147
देवी दवा संगम-9453355159
कृष्णा मेडिकल स्टोर- 9415464898 या 9838688219
दवा वाले- 7007200680
श्रीराम मेडिकल स्टोर-9889255787,
तहसील बांसडीह में
आदर्श मेडिकल स्टोर-9415682359
सक्षम मेडिकल स्टोर- 9415990747
सरस्वती मेडिकल स्टोर- 6391437434
नेशनल दवा केंद्र- 9415682480
तिवारी दवाखाना- 9005331690,
कृष्णा मेडिकल स्टोर- 9307658014
श्रीवण मेडिकल स्टोर- 8354 004409
राधेश्याम मेडिकल स्टोर- 959 87376460
तहसील बैरिया में
बाबा मेडिकल स्टोर- 8840195871
भूषण मेडिकल एंड संस- 7007414747
एम0के0 मेडिकल स्टोर- 9919042846
आनंद मेडिसिन सेंटर- 7607644086
शिवम मेडिकल स्टोर- 8601918701
प्रकाश मेडिकल स्टोर- 9450774167
सुदीप मेडिकल स्टोर 9415996514
खुशी मेडिकल स्टोर- 7388428427,
तहसील सिकंदरपुर में
पूजा मेडिकल स्टोर- 9919153671
जलपा मेडिकल स्टोर-7392928189
जमुना मेडिकल स्टोर-9918234003
मनिंद्र मेडिकल स्टोर- 9918115152
राय मेडिकल स्टोर- 9838290228
हुसैन मेडिकल स्टोर- 8423329901
शर्मा मेडिकल स्टोर- 9721402652
रॉयल मेडिकल स्टोर- 9838954059
तहसील बेल्थरारोड में
जायसवाल मेडिकल स्टोर- 9984367979
एफबी एसएस मेडिकल स्टोर- 9628291414
मॉडर्न मेडिसिन सेंटर- 9919218322
राहुल मेडिकल स्टोर 8604569617
संजय मेडिकल स्टोर- 9956822347
चौरसिया मेडिकल स्टोर- 9889105242
विजय दवा केंद्र- 9838512963
भारत दवा केंद्र-9450773306,
तहसील रसड़ा में
पॉपुलर दवा केंद्र- 97 93899606
न्यू सरोज मेडिकल स्टोर- 7080454628
अंसारी मेडिकल स्टोर- 8219989872
श्रीहरि मेडिकल स्टोर- 9918435594
दुर्गावती मेडिकल स्टोर- 9651663009
मनोज मेडिकल स्टोर- 9839716990
न्यू पांडेय मेडिकल एजेंसी- 9452585586
मेडिसिन सेंटर- 9794045031 इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।