बलिया। पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी की मार झेल रहा है वहीं इससे भारत भी अछूता नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश की योगी सरकार कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए युद्ध स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही हैं जिससे कि इस वैश्विक महामारी से आमजन को बचाया जा सके, इस क्रम में योगी सरकार ने प्रदेश की जनता की स्वास्थ्य की चिंता करते हुए स्वास्थ्य विभाग की जिले स्तर पर कई टीमें बनाई है, जिसका प्रतिनिधित्व प्रत्येक जिले के जिलाधिकारी को सौंपा गया है, स्वास्थ्य विभाग की ये टीमें गांव में लोगों को जागरूक करने के साथ संदिग्धों को चिन्हित कर रही है, बलिया जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने दर्जनों स्वास्थ्य टीमें बनाकर जनपद के चिन्हित गांवों में कोरोना संदिग्धों की जांच के लिए भेजा है, ये स्वास्थ्य टीमें गांव के हर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश कर रही है। संयुक्त मजिस्ट्रेट की देखरेख में 250 गांवों को सर्विलांस पर रखा गया है। इसी क्रम में विकास खंड दुबहड़ के मझौली गांव में स्वास्थ्य विभाग की 13 नंबर टीम ने गांव में घूम घूम कर लोगों को जागरूक किया साथ ही टीम ने ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में विधिवत जानकारी दिया और उक्त ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी सुझाव भी दिया। इस मौके पर विनोद तिवारी, सुनील तिवारी, छोटू खरवार, शिव कुमार तिवारी, अनिल तिवारी, आदि मौजूद रहे।