फुलत मदरसे ने कहा हमारे यहां बनाओ आइसोलेशन सेंटर
जनपद मुज़फ्फरनगर के ऐतिहासिक गाँव फुलत में स्थित विश्व विख्यात मदरसा जामिया इमाम वली उल्लाह इस्लामिया ने प्रदेश सरकार से एक विशाल हॉस्टिल को आइसोलेशन सेंटर के रुप में इस्तेमाल करने की पेशकश खतौली एसडीएम इन्द्रकांत द्विवेदी से की है।
मदरसे के प्रवक्ता और उपप्रबंधक हाफ़िज़ इदरीस ने बताया कि हजरत जी मौलाना कलीम सिद्दीकी साहब ने कहा कि इंसानियत की भलाई के लिये हम हर तरह से शासन प्रशासन के साथ हैं अगर ज़रूरत हो तो हमारे हॉस्टिल को शासन आइसोलेशन वार्ड के रूप में इस्तेमाल करे हमें खुशी होगी।