बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के गजियापुर में बीते दिनों शराब बेचने को लेकर हुए विवाद में पेरोल पर बाहर आये हत्या के जुर्म में सजायाफ्ता व्यक्ति लालजी यादव के ऊपर हुए जानलेवा हमले का नामजद 1 आरोपी को बांसडीहरोड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर छुपा कर रखा गया घटना में प्रयुक्त 12 बोर का देशी कट्टा और खोखा भी बरामद कर लिया गया है, बाकी का एक अभियुक्त अभी भी फरार चल रहा हैं।
मिली जानकारी के अनुसार लालजी यादव व आरोपी पंकज कुमार यादव उर्फ डब्ल्यू पुत्र स्व प्रभुनाथ प्रसाद यादव व धन्नू यादव निवासीगण गजियापुर थाना बांसडीहरोड में कुछ दिनों से शराब बेचने को लेकर खीचतान चल रही थी, जो कि 18 अप्रैल को जान माल तक आ गया और इन दोनों ने लालजी यादव को गोली मार दी और फरार हो गए। लालजी का इलाज वाराणसी में चल रहा है और स्वस्थ है। अभी भी एक आरोपी धन्नू यादव फरार चल रहा है।