पूर्ति निरीक्षक की पूर्व में की गई संदिग्ध भूमिका के चलते अधिकारी हलकान, कोटे की जांच करने गए तहसीलदार पर हमला

खत्म नही होने का नाम ले रहा कोटेदारों का भ्रष्टाचार, पूर्व में की गई राशन वितरण प्रणाली में क्यों नही मिली ये कमिया, क्या ऐसे में नही है, पूर्ति निरीक्षक की भूमिका संदिग्ध ?



बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में रविवार को कोटे की दुकान की शिकायत मिलने पर जांच करने गए तहसीलदार बांसडीह व पूर्ति निरीक्षक की टीम पर वहां के कुछ मनबढ़ लोगो ने हमला बोल दिया, साथ ही कई सरकारी अभिलेख भी छीन लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहतवार थाना क्षेत्र बरियारपुर गांव में मंजू देवी के नाम से कोटे की दुकान आवंटित है।उच्चाधिकारियों से इस कोटे की दुकान पर राशन नही मिलने की शिकायत किसी ग्रामीण द्वारा किया गया था। जिसकी सत्यता की जांच करने के लिये तहसीलदार गुलाब चंद्रा को उच्चाधिकारियों ने निर्देशित किया। तहसीलदार ने पूर्ति निरीक्षक राकेश कुमार एवं पूर्ति निरीक्षक सूर्यनाथ व हमराहियों के साथ रविवार को जांच करने पंहुचे। जांच के बाद जैसे ही टीम बरियारपुर हाट प्वाइंट पर पहुंची वैसे ही वहा सात आठ की संख्या पहुंचे हमलावरों ने पूर्ति निरीक्षक और तहसीलदार के हमराहियों पर हमला कर दिया। इस हमले में तहसीलदार को भी चोटे आयी है। उक्त हमलावरों द्वारा कोरोना के जरूरी कागजात सहित कई शासकीय कागजातों को तहसीलदार से छीन लेने के आरोप है। तहसीलदार द्वारा सहतवार थाने में नामजद तहरीर दे दी गयी है। वही इस इस घटना के सम्बंध में थानाध्यक्ष मन्टू राम का कहना है कि घटना की तहरीर मिल गयी है जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। 


वहीं दबी जुबां क्षेत्र में लोग यह भी कह रहे हैं कि क्या इससे पहले कभी जांच नही होती हैं ? पर उस वक्त किसी की जबाबदेही नही तय की जाती थी, पर आज जब पूरे विश्व के साथ हमारे देश में भी कोरोना जैसी महामारी का प्रकोप हैं तब वही अधिकारी आकर जांच कर रहे हैं, जबकि सारी गतिविधियां पहले से ही उनके संज्ञान में हैं। ऐसे में कोटेदारों को यह भी डर सता रहा है कि कहीं इस समय हम उचित दर पर राशन का वितरण कर दिए तो कल से पूरी जनता इसी रेट पर राशन मांगेगी, और शायद कुछ कोटेदारों की यही सोच के कारण आज इस विकट परिस्थिति में भी राशन की कालाबाजारी रुकने का नाम नही ले रही हैं। लोगो का यह भी कहना है कि क्या इसमे पूर्ति निरीक्षक की भूमिका पहले से संदिग्ध नही है ? ये वही पूर्ति निरीक्षक सुर्य नाथ पुष्कर हैं जिनपर कुुुछ ही दिन पूर्व में बांसडीह तहसील के अन्य गांव के लोगो ने भी गंभीर आरोप लगाए थे, पर इनके खिलाफ ना तो आज तक कोई जांच हुई और ना ही कोई कार्यवाही। 


Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image