छोटे-छोटे व्यापारियों को भी मिले आर्थिक पैकेज : विजय गुप्ता
बलिया। पूर्वांचल युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव व बलिया निवासी श्री विजय गुप्ता इन दिनों कोरोना से उत्पन्न संकट में सक्रियता से जनमानस का सहयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में श्री गुप्ता ने जिलाधिकारी को 11-04-2020 के पत्र को हवाला देते हुए पुनः दूसरा पत्र जिलाधिकारी को भेजा जिसमें श्री गुप्ता ने पीएम मोदी द्वारा कोरोना से बचाव हेतु मुंह को ढकने के लिए गमछे, तौली, रूमाल के इस्तेमाल की सलाह दिया गया था जिसको याद दिलाते हुए श्री गुप्ता ने जिलाधिकारी से अन्य दुकानों की तर्ज पर कुछ हैंडलूम वस्त्रों की दुकानों को मुख्य बाजार में पत्र के माध्यम से खोलने का अनुरोध किया है जिससे कि आमजन को कोरोना से बचाव हेतु उक्त सामान आसानी से उपलब्ध हो सके।