सहतवार रेलवे स्टेशन पर गरीब व असहाय लोगो को भोजन वितरण करते प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव नीरज सिंह, गुड्डू
बलिया। उत्तर प्रदेश का बलिया जिला कोरोना संकट में अग्रणी भूमिका निभा रहा जिसकी बानगी आज बलिया जनपद के सहतवार निवासी व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की प्रदेश महासचिव नीरज सिंह, गुड्डू ने पेश किया। कोरोना महामारी में इन दिनों पूरी तरह से सक्रिय नीरज सिंह गुड्डू को सहतवार रेलवे स्टेशन से सूचना मिली की सैकड़ों से ऊपर की संख्या में गाजीपुर से दरभंगा जा रहे लोग भूखे व असहाय है जिस पर नीरज सिंह गुड्डू ने दरियादिली दिखाते हुए तुरंत सहतवार रेलवे पहुंच कर सैकड़ों से ऊपर की तादात में उपस्थित लोगों को भोजन की व्यवस्था कर भोजन कराएं साथ श्री सिंह ने उपस्थित लोगों को मास्क व आवश्यक सामग्री भी वितरित किए, श्री सिंह के इस कार्य में नीरज सिंह गुड्डू यूथ ब्रिगेड व रेलवे कर्मचारीगणों ने सहयोग किया, इस मौके पर नीरज सिंह गुड्डू यूथ ब्रिगेड टीम, गणमान्य लोग व रेलवे कर्मचारीगण मौजूद रहे। प्रदेश महासचिव नीरज सिंह गुड्डू के इस कार्य को उपस्थित लोग व रेलवे कर्मचारीयों ने सराहा।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सहतवार रेलवे स्टेशन पर लोगो मे मास्क वितरित करते नीरज सिंह, गुड्डू