शासन के सख्त हिदायत के बाद जिला प्रशासन आया हरकत में, कोटे की 7 दुकानें निलंबित, FIR दर्ज

 



 

राशन वितरण की धांधली में खुद की जबाबदेही तय होते देख जिला प्रशासन ने कोटे की 7 दुकानों को किया निलंबित

 

 

बलिया। सरकार द्वारा लॉकडाउन में गरीबों, निराश्रितों व मजदूरों को नि:शुल्क राशन वितरण को पारदर्शी बनाने के प्रयास के बावजूद कोटेदारों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। जांच में शिकायतें सही पाए जाने पर कोटे की सात दुकानें निलंबित कर दी गईं हैं। दो कोटेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खाद्यान्न वितरण के दौरान घोर धांधली की शिकायत पर जांच में अनियमितता सामने आने के बाद हनुमानगंज ब्लाक के कुम्हैला के चंद्रशेखर सिंह, बहादुरपुर के बच्चा लाल सहित कलावती देवी बसंतपुर, विजय बहादुर सिंह रामपुरचिट तथा बेलहरी ब्लाक के सुल्तानपुर के बब्बन राम की दुकान को निलंबित कर दिया गया। वहीं दुबहड़ ब्लाक के टघरौली के कृष्णावती व माधोपुर में श्याम लाल की दुकान को निलंबित करते हुए उक्त कोटेदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।

 

ऐसे में सबसे आश्चर्यजनक बात यह हैं कि क्या इससे पहले वो कोटेदार राशन वितरण में धांधली नही करते थे ? क्या अचानक से आज राशन वितरण में धांधली होने लगी ?



Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image