सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले दवा दुकानदारों पर भी होगा मुकदमा : अभिहित अधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव


लॉक डाउन में दवा की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का सच जानने निकले अभिहित अधिकारी


 


खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने शहर में किया औचक निरीक्षण, बगैर लाइसेंस व अनुमति के खुली दुकानों को करवाया बन्द


बलिया। लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजर आदि के स्टॉक की उपलब्धता को सुनिशचित करने के लिए गुरुवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम अचानक दवा की दुकानों पर पहुचीं। टीम को देखकर दवा बाजार में अफरातफरी का माहौल हो गया। अभिहित अधिकारी महेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने सबसे पहले ओक्डेनगंज पुलिस चौकी के पीछे पान मसाला व इससे सम्बन्धित थोक विक्रेता के यहाँ पहुंची। बिना अनुमति के खुली दुकानों को बंद कराया।ओक्डेनगंज पुलिस चौकी इंचार्ज अतुल मिश्र को निर्देशित किया कि बिना अनुमति वाली दुकान खुली मिले तो तत्काल कार्रवाई करें। इसके बाद टीम अग्रवाल सर्जिकल व रवि सर्जिकल पर पहुंची और स्टॉक का निरीक्षण किया। कहा कि जिस समान का स्टॉक नहीं है उसकी बिक्री करते पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही होगी। सोशल डिस्टेंसिग को लेकर विशुनीपुर में 7 टू 11 मेडिकल स्टोर, भारत मेडिकल हाल व भारत मेडिकल स्टोर पर कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का हमेशा ख्याल रखें अगर इसका उल्लंघन हुआ तो दुकानदार पर भी मुकदमा दर्ज होगा। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश राय, विपिन गिरि व अन्य लोग मौजूद रहे।



अभिहित अधिकारी के निर्देश का दुकानदारों से पालन करवाते ऑक्टेनगंज चौकी प्रभारी अतुल मिश्र व उनकी पुलिस टीम


Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image