दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) ने देशभर में हंगामा मचा रखा है, तबलीगी जमात मामले पर जमीयत-उलेमा-हिंद को सुप्रीम कोर्ट से झटका मिला है। सीजेआई ने कहा है कि हम प्रेस पर पाबंदी नहीं लगा सकते हैं.
जमीयत-उलेमा-हिंद ने मरकज मामले की मीडिया कवरेज को दुर्भावना भरा बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिका में कहा गया था कि मीडिया गैरजिम्मेदारी से काम कर रहा है. मीडिया ऐसा दिखा रहा है जैसे मुसलमान कोरोना फैलाने की मुहिम चला रहे हैं. कोर्ट इसपर रोक लगाए और मीडिया और सोशल मीडिया में झूठी खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई का आदेश दे, जिसको कोर्ट ने खारिज कर दिया।