युवती के हॉस्पिटल भर्ती होने पर डॉक्टरों ने बुलाया पुलिस, फिर जो हुआ वो जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
लखनऊ। प्रदेश के संतकबीर नगर में एक अजीबोगरीब हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया हैं, यह मामला धनघटा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती

का है जहां युवती की 17 मई को शादी होनी थी वहीं शुक्रवार की देर शाम सीएचसी मलौली में उस युवती ने

एक बच्चे को जन्म दीया हैं।

 

मिली जानकारी के अनुसार यह युवती अपनी मां के साथ शुक्रवार को प्रसव पीड़ा सें कराहती हुई सीएचसी मलौली पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने के बाद इलाज शुरु

कर दिया। तब तक कुछ ही देर बाद युवती ने बच्चे को जन्म दिया। कुंवारी बेटी के मां बनने पर परिजनों के पैर तले से जमीन खिसक गई। अस्पताल में जब यह पता चला कि युवती अविवाहित है तो इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के लोगो ने धनघटा पुलिस को दी। उधर युवती के मां बनने से परेशान परिजन उससे पूछताछ करने में जुट गए।

 

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। एसओ ने बताया कि कुंवारी युवती के मां बनने की सूचना मिली है। वैसे अभी कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। जांच पड़ताल में पता चला कि 17 मई को युवती की शादी का दिन तय है। इसके पहले उसके मां बनने को लेकर विवाह पर संकट के बादल मड़राने लगे है।