बलिया। आखिरकार ग्रीन जोन में शामिल बलिया में भी कोरोना ने दस्तक देे ही दिया। जिससे ना सिर्फ प्रशासनिक गलियारे में हलचल मची हैं बल्कि लोगो को अब अपनी सुरक्षा का भी भय सताने लगा है। पॉजीटिव युवक के सम्पर्क में कौन-कौन आया है, इसकी पड़ताल जिला प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गयी हैं।
बताया जा रहा है कि मुरली छपरा क्षेत्र का एक युवक 4 मई को ट्रेन से अपने 10 साथियों के साथ जौनपुर पहुंचा था और जौनपुर में उसकी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद बस द्वारा यह बलिया भेज दिया गया। इस सम्बंध में जिला महामारी रोग विशेषज्ञ/नोडल अधिकारी डॉ. जियाउल हुदा ने बताया की इस युवक में संक्रमण की पुष्टि की गयी है।