राशन कार्ड कोई भी हो, इस बार गेहूं-चावल दोनों मिलेगा निःशुल्क
बलिया। राशन कार्ड चाहे कोई भी हो, इस बार सभी को निःशुल्क गेहूं व चावल मिलेगा। इसकी जानकारी देते हुए तहसीलदार सदर शिवसागर दूबे ने बताया कि पिछली बार अतिरिक्त खाद्यान्न के रूप में निःशुल्क चावल मिला था, जबकि पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को निर्धारित दर पर नियमित खाद्यान्न मिला था। इस बार नियमित खाद्यान्न भी फ्री मिलेगा। यानि, इस महीने अगर राशन लेने जाएं तो रुपये लेकर नहीं जाना है। तहसीलदार ने यह भी कहा है कि अगर किसी भी कार्ड धारक से किसी दुकान पर धन लिया जाता है या उसे प्रति यूनिट 5 किलोग्राम से कम राशन मिलता है तो सीधे मुझे 9454417963 पर फोन कर बताएं। मै स्वयं वहां पहुंच कर राशन दिलाऊंगा और दोषी पर कार्रवाई भी सुनिश्चित कराऊंगा। हर हाल में सरकार की मंशानुरूप हर एक व्यक्ति को राहत पहुंचाना है।