ऐसा क्या लेकर आई दुल्हन जो शादी के तीसरे दिन ही दूल्हा और पंडित सहित 32 बारातियों को.....


शादी के तीसरे दिन ही दुल्हन निकली कोरोना पॉजिटिव, दूल्हा और पंडित जी सहित 32 बारातियों को किया गया क्वारन्टीन


भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी के रेड जोन में हुई एक शादी ने 2 जिलों में हड़कंप मचा दिया है। शादी के तीसरे दिन दुल्हन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकल आई, इसके बाद दूल्हा सहित शादी में शामिल 32 लोगों को फौरन होम कोरेंटिन कर दिया गया है। दुल्हन रेड जोन भोपाल से शादी कर ग्रीन जोन रायसेन के मंडीदीप गई थी। इसलिए रायसेन में भी हड़कंप मचा हुआ है। क्वारन्टीन किए गए लोगों से पूछताछ भी की जा रही है, कि वह और कितने लोगों के संपर्क में आए हैं। ऐसे में कोरोना चेन बनने का खतरा भी पैदा हो गया है।


मामला राजधानी भोपाल के जाट खेड़ी का है यहां की रहने वाली युवती की सोमवार को शादी हुई थी बरात राजधानी से सटे रायसेन जिले के मंडीदीप से आई थी। युवती को 7 दिन पहले बुखार आया था, जो दवा लेने के बाद उतर गया। हालांकि परिवार ने एहतियात बरतते हुए शनिवार को उसका सैंपल जांच के लिए भेज दिया, लेकिन इसी बीच तय तारीख सोमवार को युवती की शादी हो गई। शादी के तीसरे दिन बुधवार को ही दुल्हन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। बहू को कोरोना की खबर मिलते ही घर और बाहर दोनों तरफ हड़कंप मच गया।


 


Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image