बलिया। बलिया कोतवाली थाना क्षेत्र के घुरहू नारायण के छपरा मोहल्ले में सोमवार की सुबह एक हेल्थ वर्कर ने किसी बात से छुब्द होकर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली, कोतवाली क्षेत्र के घुरहू नारायण का छपरा निवासी राजीव शाह (28 वर्ष) पुत्र जितेंद्र नाथ शाह बेसिक हेल्थ वर्कर वायना पीएचसी पर कार्यरत था। सोमवार की सुबह करीब 9:00 बजे अपने घर के कमरे में पंखे के हुक से रस्सी बांध और फंदा लगाकर जान दे दी जानकारी होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया परिजनों का कहना है कि घर में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं थी और ना ही घर में किसी बात को लेकर परिवारिक कलह था। पिता के तहरीर के अनुसार उक्त मृतक पर सूदखोरों का दबाव था, जिसकी वजह से मेरे बेटे ने मजबूर होकर ऐसा कदम उठाया है। पुलिस ने पिता के तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आइपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, और आगे की कार्रवाई में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही मामले की जांच सुरू कर दिया है।
बलिया में बेसिक हेल्थ वर्कर द्वारा फांसी लगाने से मौत के बाद मचा हड़कंप