बलिया। बलिया में भी कोरोना ने दस्तक क्या दी यहां भी दिन प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा बढ़ने लगा है। रविवार को आई कोरोना की रिपोर्ट में में दो और पॉजिटिव केस जुड़ गए है। यह जानकारी जिला महामारी रोग के नोडल अधिकारी डॉक्टर जियाउल हुदा ने दी। इस तरह बलिया में अब पॉजिटिव केस आज 12 हो गया।
बलिया में भी बढ़ने लगा कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा, रविवार को आई रिपोर्ट में......