बलिया। नगरा पुलिस ने फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी करने वाले शिक्षक को उसके घर गड़वार थाना क्षेत्र के चंवरी गांव से गिरफ्तार कर लिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अवनीश कुमार भारद्वाज पुत्र कन्हैया लाल के ऊपर विभागीय जांच के बाद फर्जी प्रमाणपत्र पर शिक्षक की नौकरी करने का मामला दर्ज करवाया गया था। प्रभारी निरीक्षक नगरा ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी नगरा ने जनवरी 2020 में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसके बाद संबंधित विभाग द्वारा फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षक की सेवा भी समाप्त कर दी गई। एसएचओ ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शिक्षक को उसके घर चंवरी से गिरफ्तार कर लिया गया है।