बीडीओ व ईओ को मिली बड़ी जिम्मेदारी, एडमिनिस्ट्रेशन' व मीडिया के साथ में शेयर करना होगा ये चीजें


बनेगी गूगल सीट, बीडीओ व ईओ को मिली बड़ी जिम्मेदारी


बलिया। डीएम श्री शाही ने बताया कि इस प्रक्रिया को कारगर बनाने के लिए एक 'गूगल सीट' बनाई गई है, जिसका पासवर्ड बीडीओ तथा ईओ के पास ही मात्र होगा। संबंधित ब्लॉक या वार्ड का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा, ताकि समिति द्वारा किसी भी उल्लंघन की सूचना शीघ्र मिल जाए। जैसे ही निगरानी समिति द्वारा उल्लंघन की सूचना मिलेगी, बीडीओ या ईओ इसको गूगल फॉर्म पर भरेंगे। भरते ही गूगल सीट पर प्रदर्शित होने लगेगा, जिस पर पुलिस तत्परता से कार्रवाई करेगी। पुलिस विभाग के कोरोना सेल के प्रभारी निरीक्षक की यह जिम्मेदारी होगी कि दिन में दो बार गूगल सीट को खोल कर चेक करें तथा संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित करें। 


बीडीओ व ईओ कल करेंगे बैठक


उन्होंने बताया कि कल, यानि 6 मई को सभी खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी किसी एक गांव या नगर निकाय के वार्ड में समिति के साथ बैठक करेंगे। गांव में भ्रमण कर सभी को होम क्वारंटाइन के लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया है कि हर दिन की कार्यवाही की फोटो 'बलिया एडमिनिस्ट्रेशन' के व्हाट्सएप ग्रुप पर और मीडिया के साथ में शेयर करना होगा। इसके बाद प्रतिदिन निगरानी समितियों को सक्रिय रखने की जिम्मेदारी बीडीओ व ईओ की होगी।


Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image