भृगु नगरी के कोरोना संक्रमितों ने दिया कोरोना को मात, अस्पताल से स्वास्थ्य होकर गए 12 संक्रमित


बलिया। पूरे विश्व के साथ साथ जनपद में कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली। जब बसंतपुर में बने एल-1 फैसिलिटी सेंटर में आइसोलेट किए गए 12 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए। इस बड़ी लड़ाई में जीत हासिल किए इन लोगों को शुभकामनाएं देने के लिए जिलाधिकारी श्री हरि प्रताप शाही भी वहां पहुंचे व वहां के सभी मरीजों से हाल-चाल जाना, और घर जाकर भी एक हफ्ते तक होम क्वारन्टीन रहने की सलाह दी। इसके बाद कुछ औपचारिकता पूरी करते हुए सभी मरीजों को एंबुलेंस से उनके घर की ओर रवाना किया गया। ठीक हो कर घर जाने वाले सभी युवकों से जिलाधिकारी ने कहा कि आप सब ने कोरोना को हराया है, इसके लिए ढेर सारी शुभकामनाए। श्री शाही ने कहा कि घर जाकर भी कम से कम एक हफ्ते तक एकांतवास में रहेंगे व घर के लोगों से भी फिलहाल दूरी बनाए रखेंगे। अगर सर्दी खासी बुखार जैसे कोई भी लक्षण दिखाई दे तो अस्पताल नहीं जाएंगे। बल्कि उससे पहले कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सभी लोगों को सरकार की ओर से ₹1000 और राशन दिया जाएगा।


Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image