बलिया। पूरे विश्व के साथ साथ जनपद में कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली। जब बसंतपुर में बने एल-1 फैसिलिटी सेंटर में आइसोलेट किए गए 12 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए। इस बड़ी लड़ाई में जीत हासिल किए इन लोगों को शुभकामनाएं देने के लिए जिलाधिकारी श्री हरि प्रताप शाही भी वहां पहुंचे व वहां के सभी मरीजों से हाल-चाल जाना, और घर जाकर भी एक हफ्ते तक होम क्वारन्टीन रहने की सलाह दी। इसके बाद कुछ औपचारिकता पूरी करते हुए सभी मरीजों को एंबुलेंस से उनके घर की ओर रवाना किया गया। ठीक हो कर घर जाने वाले सभी युवकों से जिलाधिकारी ने कहा कि आप सब ने कोरोना को हराया है, इसके लिए ढेर सारी शुभकामनाए। श्री शाही ने कहा कि घर जाकर भी कम से कम एक हफ्ते तक एकांतवास में रहेंगे व घर के लोगों से भी फिलहाल दूरी बनाए रखेंगे। अगर सर्दी खासी बुखार जैसे कोई भी लक्षण दिखाई दे तो अस्पताल नहीं जाएंगे। बल्कि उससे पहले कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सभी लोगों को सरकार की ओर से ₹1000 और राशन दिया जाएगा।
भृगु नगरी के कोरोना संक्रमितों ने दिया कोरोना को मात, अस्पताल से स्वास्थ्य होकर गए 12 संक्रमित