बिना किसी लक्षण के बलिया के 16 वर्षिय किशोर का कोरोना रिपोर्ट आया पॉजिटिव, अलर्ट मोड़ में जिला प्रशासन


बलिया। जनपद बलिया में तहसील बैरिया के चांद दियर गांव निवासी राहुल कुमार पुत्र श्री अशोक साह का टेस्ट कोरोना पॉजिटिव निकला है। यह जनपद का पहला केस है, अभी तक जनपद ग्रीन जोन में था। जिलाधिकारी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि संक्रमित युवक अहमदाबाद से जौनपुर ट्रेन संख्या 09455 से दिनांक 04.05.2020 को पहुंचा था। और जौनपुर से बलिया रोडवेज की बस से दिनांक 05.05.2020 को पहुंचा। बलिया पहुंचने पर इसे DAV इंटर कॉलेज बेल्थरारोड में quarantine करवाया गया। दिनांक 07.05.2020 को सैंपल लिया गया, जिसका रिजल्ट 11.05.2020 की सुबह पॉजिटिव आया। राहुल कुमार को  COVID Care facility में भेज दिया गया है। राहुल की उम्र 16 वर्ष है और उसमें कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं पाए गए। राहुल के साथ ही और 9 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए थे, जो नेगेटिव हैं। जो व्यक्ति इनके साथ Quarantine centre पर रह रहे थे, उनको पुनः institutional quarantine  करते हुए सैंपलिंग की कार्यवाही की जा रही है। इसमें मुख्य रूप से बैरिया व रेवती विकासखंड के लोगों को शामिल किया गया हैं।


Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image