दिल्ली। जी हां हम बात कर रहे हैं शराब की, जहां दिल्ली सरकार ने इस पर 70 फीसदी कोविड-19 टेक्स बढ़ा दिया है वही अन्य राज्य भी इसे लागू करने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में दिल्ली के बाद जल्द ही कुछ अन्य राज्यों में भी "कोविड 19"टैक्स बढ़ा कर शराब का रेज बढ़ाया जाएगा- सूत्र
दिल्ली के बाद कुछ अन्य राज्यो में भी बढ़ाया जा सकता हैं इसका रेट, जानिए किस तहत बढ़ेगा ये रेट