कोरोना संक्रमण के बीच बलिया स्वास्थ्य विभाग का उदासीन रवैया, सीएमओ पी के मिश्रा का नही उठ रहा फोन
बलिया। किलर कोरोना ने भृगु नगरी मैं तेजी से अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है आज जिले में एक साथ कोरोना केे 10 पॉजिटिव केस सामने आने से पूरे जिले में भय का वातावरण है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों जिले में एक पाज़ीटिव केस मिला था जबकि अब एक साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 10 कोरोना केे पॉजिटिव केस मिलने से कुल संख्या 11 पहुंच गई है, जिससे आम जनता में जिला प्रशासन के प्रति प्रश्न चिन्ह खड़ा होना लाजमी है। उक्त संदिग्धों के कोरोना पाज़ीटिव होने से हरकत में आई जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए जिले के कई क्षेत्रों को सील कर दिया है।
जिला प्रशासन ने निम्लिखित क्षेत्रों को किया सील जो इस प्रकार हैं :-