बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के ईसार पीथा पट्टी गांव में बनी मंडी समिति के दुकानदार द्वारा किसानों का गेहूं कौड़ियों के भाव मे लेकर सरकारी बोरी में भरने की सूचना पर एसडीएम सिकंदरपुर संगम लाल यादव ने छापेमारी कर 1226 बोरी गेहूं पकड़ लिया, और जब उस बाबत पूछताछ की तो सही जबाब नही मिल सका, जिसपर एसडीएम सिकंदरपुर ने पुलिस को बुलाकर गेहूं को जप्त करने का निर्देश दिया, व साथ ही केंद्र प्रभारी राम प्रकाश वर्मा को भी पुलिस को सौंप दिया। दुकानदार के विरुद्ध उप जिलाधिकारी के निर्देश पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। इस दौरान नायब तहसीलदार घनश्याम तिवारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी नरेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी संगम लाल यादव ने बताया कि ईसार पीठा पट्टी मंडी में दुकानदार द्वारा किसानों का गेहूं औने पौने दाम पर लेकर उसे अपने केंद्र के माध्यम से सरकारी रेट पर बेचा जा रहा था। शिकायत मिलने पर छापामारी की गई। दुकानदार द्वारा मौके पर मौजूद 1226 बोरी गेहूं का कोई रिकार्ड नहीं दिखाया गया जिस वजह से यह कार्यवाही की गई।