एसडीएम ने पकड़ी 1226 बोरी गेहूं, मुकदमा दर्ज करने का आदेश
बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के ईसार पीथा पट्टी गांव में बनी मंडी समिति के दुकानदार द्वारा किसानों का गेहूं कौड़ियों के भाव मे लेकर सरकारी बोरी में भरने की सूचना पर एसडीएम सिकंदरपुर संगम लाल यादव ने छापेमारी कर 1226 बोरी गेहूं पकड़ लिया, और जब उस बाबत पूछताछ की तो सही जबाब नही मिल सका, जिसपर एसडीएम सिकंदरपुर ने पुलिस को बुलाकर गेहूं को जप्त करने का निर्देश दिया, व साथ ही केंद्र प्रभारी राम प्रकाश वर्मा को भी पुलिस को सौंप दिया। दुकानदार के विरुद्ध उप जिलाधिकारी के निर्देश पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। इस दौरान नायब तहसीलदार घनश्याम तिवारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी नरेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे। 

 

इस संबंध में उपजिलाधिकारी संगम लाल यादव ने बताया कि ईसार पीठा पट्टी मंडी में दुकानदार द्वारा किसानों का गेहूं औने पौने दाम पर लेकर उसे अपने केंद्र के माध्यम से सरकारी रेट पर बेचा जा रहा था। शिकायत मिलने पर छापामारी की गई। दुकानदार द्वारा मौके पर मौजूद 1226 बोरी गेहूं का कोई रिकार्ड नहीं दिखाया गया जिस वजह से यह कार्यवाही की गई।

Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image