जिलाधिकारी बलिया की बड़ी कार्यवाही, होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वाले 29 लोगों के......


होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 29 पर मुकदमा


डीएम ने चेताया, नहीं माने तो होगी और बड़ी कार्रवाई


बलिया। होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों पर जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई अब शुरू हो गई है। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही के निर्देश पर शुक्रवार को 29 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। इनमें रेवती थाना क्षेत्र के ही 28 लोग शामिल है। रेवती कस्बे के रहने वाले पुष्पेंद्र साहनी, मिथिलेश साहनी, संतोष चौरसिया, दीपक चौरसिया, अमरनाथ राम, किन्नू साहनी, ओम प्रकाश यादव, बबलू राजभर, रंजीत कुमार, रवि गोड़, मदन साहनी, श्रीकृष्ण यादव, ओम प्रकाश साहनी, सुनील साहनी, विजय मल साहनी, धर्मेंद्र चौहान, चंदन चौहान, प्रीतम चौहान, अभिषेक केसरी और श्रीप्रकाश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा रेवती कस्बे के ही राजेश यादव, घनश्याम तुरहा, अनिल तुरहा, लालबहादुर तुरहा, कमलेश तुरहा, श्रीभगवान, हरेराम वर्मा और पीयूष सिंह पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। ये सभी बाहर से आए थे और होम क्वारंटाइन में थे। इनको प्रशासन की ओर से सख्त हिदायत दी थी कि होम क्वारंटाइन का उल्लंघन किसी भी हालत में नहीं करेंगे। लेकिन, रेवती कस्बे में पुलिस के भ्रमण के दौरान इनको घूमते देख पूछताछ की गई। इसके बाद यह कार्रवाई की गई। उधर, सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के रोशन पांडेय पुत्र चिंटू पांडेय भी 14 दिन के होम क्वारंटाइन में थे, लेकिन कस्बे में घूमते पाए जाने पर पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज की गई है। जिलाधिकारी ने साफ चेतावनी दी है कि होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने के साथ आवश्यकता पड़ने पर और बड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image