आमजन के साथ कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता : संजय राव
बलिया। अपने कर्मचारियों के प्रति सदैव सजग व उदार रहने वाले अधिशासी अधिकारी सिकंदरपुर श्री संजय राव ने उदारता की मिसाल पेश करते हुए जिलाधिकारी श्री हरि प्रताप शाही के निर्देशानुसार कोरोना वायरस से बचाव के लिए आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर में विशेष सफाई अभियान चलाया। जिसमें लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के तरीके बताएं गए व साथ ही हर चट्टी चौराहों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी करवाया गया। इसके अलावा श्री राव ने आदर्श नगर पंचायत के कर्मचारियों व सभासदों सहित 30 लोगों को अपने हाथों से पीपीई किट वितरण किया, और साफ-सफाई बेहतर रखने का भी सभी से अपील किया। उक्त जानकारी आदर्श नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय राव ने मीडिया को देते हुए बताया कि नगर क्षेत्र के आम जनमानस व कर्मचारियों से कोरोना से बचाव के प्रति सजग रहने का अपील किया गया हैं, व समय समय पर आमजन को जागरूक भी किया जाएगा। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ रविंद्र वर्मा, प्रधान सभासद सहित प्रधान लिपिक अतौला खान मौजूद रहे। संजय राव के इस कार्यो की नगर क्षेत्र में हर जगह प्रशंसा की जा रही है।