कुछ शर्तों के साथ खुलेगी दवा मंडी, अभिहित अधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव के कार्यो को खूब मिल रही सराहना


बलिया। वाराणसी के सप्तसागर मंडी में एक दवा कारोबारी के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद उस मंडी से दवा लाने वाले दवा कारोबारियों के दुकानों को एहतियातन बंद रखने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद व्यापारियों के नमूने लेकर जांच के लिए वाराणसी भेज दिए गए। साथ ही उन्हें होम क्वारंटीन करा दिया गया था। भेजे गए नमूने की रिपोर्ट 30 अप्रैल और 2 मई को स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो गई, जिसमे सभी रिपोर्ट निगेटिव आयी हैं। उसके बाद सभी दवा व्यवसायियों ने अभिहित अधिकारी से अपनी दुकान खुलवाने के मांग किया, इस बाबत अभिहित अधिकारी श्री महेंद्र श्रीवास्तव ने दवा दुकानदारों की सारी बातों से जिलाधिकारी को अवगत कराया, जिसको जिलाधिकारी बलिया श्री हरि प्रताप शाही ने गंभीरता से लेते हुए सम्बन्धित दुकानों को कुछ शर्तो के साथ खोलने के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित कर दुकानों को खोलने के आदेश दिए है। जिसपर दवा व्यवसाइयों ने कहा कि जिला प्रसाशन के निर्देशों का पूरी तरह से पालन होगा व अभिहित अधिकारी के कार्यों की सभी ने सराहना भी की।


इस मौके पर अध्यक्ष आनन्द सिंह, बब्बन यादव, मनोज श्रीवास्तव, रविन्द्र वर्मा, राजेश, विशाल, अनिल त्रिपाठी, संदीप अग्रवाल, संजू श्रीवास्तव, विनोद, राजू, ललित गुप्ता, काशीनाथ गुप्ता, रवीशंकर गुप्ता, वरुण तिवारी, श्री प्रकाश जायसवाल, ड्रग क्लर्क रवी पाण्डेय, नीरज आदि उपस्थित रहे।


Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image