छुट्टी काट कर लौटे बलिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लिपिक को किया गया कोरन्टाइन
बलिया। जी हां हम बात कर रहे हैं बलिया एसपी कार्यालय के बाबू की जो कि बीते दिनों एक सप्ताह की छुट्टी लेकर वाराणसी अपने घर गया था और वहां उसके आवास के बगल में एक पड़ोसी कोरोना संक्रमित पाया गया, तब तक जैसे ही यह खबर बलिया पहुचीं वैसे ही शुक्रवार को छुट्टी काटकर लौटे लिपिक को कोरन्टीन करने की कार्यवाही की गई व साथ ही उसका सैंपल लेकर जांच के लिए वाराणसी भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी कार्यालय में तैनात लिपिक छुट्टी लेकर एक सप्ताह पूर्व वाराणसी गया था। वहां इसके आवास के बगल में एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया था। जब लिपिक बलिया अपनी ड्यूटी पर पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने इसकी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दी।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक देवेंद्रनाथ ने स्वास्थ्य टीम को बुलवाकर लिपिक को नगर के एक होटल में क्वारंटीन कराया। इसके बाद स्वास्थ्य टीम ने उसका सैंपल लेकर जांच के लिए वाराणसी भेज दीया।
जनपद के जिला महामारी नोडल अधिकारी डॉक्टर जियाउल हुदा ने बताया कि इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा मिली, सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी को क्वारंटीन कर दिया गया है व साथ ही उसका सैंपल वाराणसी जांच के लिए भेजा गया है।