बलिया। खेजुरी थाना क्षेत्र के मासुमपुर गांव में सोमवार की देर रात दो पक्षों में छेड़खानी को लेकर हुई मारपीट में छह लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही खेजुरी थाना समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।वहीं पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
लॉ-एण्ड-आर्डर मेंटेन करने में बलिया पुलिस फेल, आए दिन मामूली विवाद में जा रही लोगों की जान, युवक की मौत