बलिया। जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत उचित दर विक्रेता की दुकानों से अतिरिक्त निशुल्क खाद्यान्न (चावल व चना) के वितरण पूर्व में निर्धारित अंतिम तिथि 25 मई थी, जिसको संशोधित करते हुए अब अंतिम तिथि 24 मई निर्धारित की गई है। इस प्रकार मई माह में 15 से 24 मई तक वितरण होगा। 24 मई वितरण का अंतिम दिवस होगा, और उसी दिन ई-पास मशीनों पर अंगूठा ना लगने वाले कार्ड धारकों का प्रॉक्सी के माध्यम से आधार कार्ड की छाया प्रति एवं मोबाइल ले जाने पर राशन का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। इस हेतु अतिरिक्त खाद्यान्न के पोटेबिलिटी चालान पूर्व में 19 से 23 मई तक का था, जिसे अब बदल कर अंतिम तिथि 22 मई निर्धारित किया गया है। वही पोटेविलिटी चलान 19 से 22 मई तक जारी रहेगा।
निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के लिए 24 मई निर्धारित : कृष्ण गोपाल पाण्डेय