अपराध पर अंकुश लगा पाने में नाकामयाब बलिया पुलिस राजस्व के मामलें में निभा रही विलेन का रोल, थानाध्यक्ष पर कार्यवाही की मांग

अपराध रोकने में नाकामयाब बलिया पुलिस, अपने हिसाब से सुलझा रही जमीन के मामले


 


बलिया। जी हां हम बात कर रहे हैं नगरा थाना क्षेत्र के अतरौली करमौता गांव का, जहां के निवासी संतोष चौहान ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक को पत्रक देकर एसएचओ पर थाने लाकर मारने व पीटने का आरोप लगाया है।


शिकायतकर्ता संतोष चौहान का कहना है कि बुधवार को मेरे द्वारा आवासीय पट्टा की मिली हुई जमीन पर मकान बनवाने का कार्य किया जा रहा था उसी दौरान थाने के दो सिपाही मुझे वहां से थाने उठा ले गए। जहां बिना किसी वजह के थानाध्यक्ष व दो सिपाहीयों मिलकर मुझे बेरहमी से पीटा। व साथ ही फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। पीड़ित के साथ हुई इस घटना को जानकर क्षेत्र में हर जगह पुलिस की किरकिरी भी हो रही हैं। वही पीड़ित ने थानाध्यक्ष के साथ सिपाहियों पर भी कार्यवाही की मांग की है।