बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगर पंचायत मनियर की दिवंगत अधिशासी अधिकारी (ईओ) मणि मंजरी राय द्वारा पिछले दिनों फांसी लगाकर खुदकुशी करने की घटना ने सरकारी तंत्र को झकझोर कर रख दिया हैं। इस घटना से ना सिर्फ उनका परिवार दुःखी हैं बल्कि पूरे जनपद का ईओ संघ भी मर्माहत हैं।
मणि मंजरी राय के सुसाइड मामले में उनके भाई द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष भीम गुप्ता सहित चार अन्य लोगो के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि मीडिया से मुखातिब होते हुए नगर पंचायत के पूर्व अधिशासी अधिकारी श्री संजय राव ने कहा कि यह घटना दुखद हैं दिवंगत ईओ कुशाग्र बुद्धि की थी, तथा इस दुख की घड़ी में मैं मृतका के घरवालों के साथ हूं।
दिवंगत ईओ मेरे परिवार के सदस्य की तरह थी, जरूरत पड़ने पर हमेशा वो सलाह लेती थी- श्री संजय राव
मणि मंजरी राय के परिजनों द्वारा खुद के उपर नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की घटना को ईओ संजय राव ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया, साथ ही श्री राव ने यह भी कहा कि उनको रणनीति के तहत फसाया गया है। उन्होंने अपनी और मणि मंजरी राय के बीच हुई बातचीत का कुछ कॉल रिकार्डिंग भी मीडिया को सुनाया जिसमे दिवंगत ईओ समय समय पर कार्यालय से संबंधित सलाह ले रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे में मुझे फ़साना बेबुनियाद हैं।