एक ही रात दो गांवो से तीन घरो में हुई चोरी की घटना ने स्थानीय पुलिस की गश्ती की खोली पोल


बलिया।  बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के दो गांवों में एक ही रात तीन घरों में हुई चोरी की घटना ने स्थानीय पुलिस की गश्ती की पोल खोल कर रख दी है। क्षेत्र में हर जगह यही चर्चा है कि अगर पुलिस रात में गश्त करती तो चोर एक साथ तीन जगह चोरी की इतनी बड़ी घटना को इतनी आसानी से अंजाम नही दे सकते थे। क्षेत्र में हुई इस चोरी ने पुलिसिंग की पोल खोल कर रख दी हैं।


बताते चलें कि बांसडीहरोड पुलिस क्षेत्र के जमीनी विवाद को तो अपने हिसाब से डील कर ही रही है परंतु अपराध व चोरी जैसी घटनाओं को रोकने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है। जिसका जीता जागता उदाहरण यह है कि सोमवार की रात थाना क्षेत्र के दो गांवों में चोरों ने तीन घरों से लाखों रुपए के जेवरात सहित हजारो रुपए नगदी पर भी हाथ साफ कर लिया। ऐसे में सोचने वाली बात यह हैं कि अगर स्थानीय पुलिस रात में गश्त करती तो एक साथ तीन घरो में चोरी की इतनी बड़ी घटना को अंजाम देना इतना आसान नही होता ?


मिली जानकारी के अनुसार चोकन गांव निवासी उदय प्रताप सिंह के घर मे घुसकर चोरो ने चार कमरो में रखे लाखो के जेवरात सहित हजारो रुपए नगदी उठा ले गए। वही उसी रात आसचौरा गांव के दो घरो को भी चोरो ने अपना निशाना बनाया और शम्भू वर्मा के घर से दो बक्सों में रखा छः हजार नगदी समेत कुछ जेवर भी समेट लिए, वही दूसरी तरफ देव्यान्ती देवी पत्नी हौशला प्रसाद सिंह के रूम का ताला तोड़कर बक्से में रखा पचपन हजार नगद समेत कुछ जरूरी कागजात उठा ले गए। वही एसओ बांसडीहरोड़ की माने तो उक्त प्रकरण में पुलिस छानबीन कर रही हैं।