चंदन तिवारी आदर्श बाल विद्या मंदिर मझौली में सादगी से मनाया गया 74वां स्वतंत्रता दिवस


बलिया। 74वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर चंदन तिवारी आदर्श बाल विद्या मंदिर मझौली के प्रांगण में विद्यालय के प्रबंधक व सपा के वरिष्ठ नेता प्रेम शंकर चतुर्वेदी व मुख्य अतिथि अक्षयवर नाथ तिवारी ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया। लेकिन कोविड-19 की वजह से विद्यार्थियों की ना-मौजूदगी सभी को खली। विद्यालय के प्रबंधक श्री चतुर्वेदी ने कहा कि इस स्वतंत्रता के लिए ही हमारे देश के वीर जवानों ने अपनी कुर्बानियां दी, और यही कारण है कि देश के वीर जवानों के अभूतपूर्व बलिदान से हमारा देश स्वतंत्र हुआ और आज हम आजादी की सांस ले रहे हैं। साथ ही अपने संबोधन में श्री चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि हमें अपने वीर सपूतों की कुर्बानी को याद करते हुए देश के विकास और तरक्की में निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। इस मौके पर स्कूल की प्राचार्या इंद्रावती चतुर्वेदी सहित अजय दुबे, दीपक गिरी (मंटू), कालेश्वर गुप्ता, अंजनी गिरी, दीपू गिरी सहित स्कूल के सभी अध्यापक व अध्यापिका मौजूद रहे। ध्वजारोहण के दौरान जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस को लेकर जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों का सतर्कता से पालन किया गया।


Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image