नगर पंचायत अध्यक्ष सिकन्दरपुर के नेतृत्व में निकली टीम ने लोगो को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
बलिया। शासन की मंशा के अनुरूप चल रहे विशेष सफाई अभियान के क्रम में आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद के नेतृत्व में नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने क्षेत्र में जगह जगह सफाई अभियान चलाया व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी करवाया गया। इस मौकेेेेेे पर नगर अध्यक्ष नगर रविंद्र प्रसाद ने क्षेत्र की जनता को सफााई के लिए जागरूक भी किया साथ ही जनता से अपील करते हुए कहा कि हमें अपने आसपास के क्षेत्र को साफ एवं सुंदर रखना चाहिए, जिससे कि एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण हो सके।इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक अत्ताउल्लाह खां व नगर पंचायत के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।