मणि मंजरी राय केस : न्याय के लिए दर-दर भटक रहे राजनीति के शिकार हुए अधिशासी अधिकारी संजय राव


अधिशासी अधिकारी श्री संजय राव ने मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बलिया को पत्र लिखकर खुद के काम पर लौटने का किया अनुरोध


खुद की बेगुनाही पेश करने के बाद भी अब तक नही मिला मुझे न्याय : श्री संजय राव


 


बलिया। शहर के चर्चित मणि मंजरी राय (अधिशासी अधिकारी) कांड में राजनीति के शिकार हुए नगर पंचायत मनियर के पूर्व अधिशासी अधिकारी श्री संजय राव को अभी तक कही से कोई राहत नही मिल सकी हैं। वही उनके द्वारा हाल ही में जिलाधिकारी बलिया को दिए गए लिखित पत्र में काम पर वापस लौटने और मुकदमे से खुद का नाम बाहर निकालने का अनुरोध भी किया गया हैं। परन्तु इस मामले में अभी तक उनको कोई राहत नही मिल सकी हैं। बताते चले कि बीते दिनों मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय की आवास विकास कालोनी में अपने किराए के मकान में फांसी पर झूल कर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया था। 


जिसमें मणि मंजरी राय आत्महत्या कांड के मुख्य आरोपी उनके ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं जबकि मनियर चेयरमैन अभी भी पुलिस की पहुच से दूर हैं। वही नगर पंचायत मनियर के पूर्व ईओ श्री संजय राव का कहना हैं कि मेरे द्वारा पूर्व में मणि मंजरी राय से जितनी भी बातें हुईं हैं उसका ऑडियो प्रेस और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से अपने आलाधिकारी व पुलिस के समक्ष रखा हैं फिर भी अभी तक पुलिस अपनी विवेचना में मेरा नाम बाहर नही कर पाई हैं। अब ऐसे में मैं और मेरा परिवार मानसिक तनाव झेलने को मजबूर हैं।


Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image