जानें ऐसा क्या हुआ कि मुर्गे के लिए आपस मे भिड़े घराती और बाराती, कई घायल



कुशीनगर। पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में आई बारात में खाने के दौरान बाराती व घराती मुर्गे के लेग पीस को लेकर आपस में भिड़ गए। मामला कहासुनी के बाद जब मारपीट में तब्दील हुआ तो दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए। तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेते हुए शांति भंग में कार्रवाई कर जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के एक गांव में तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव से बारात आयी थी। द्वार पूजा के बाद घरातियों ने बारातियों को नाश्ता-पानी कराया। भोजन में मांसाहारी व्यवस्था की गई थी। जब घरातियों ने भोजन के लिए बारातियों को आमंत्रित किया तो एक बाराती ने मुर्गे के लेग की पीस मांग कर दी। इस दौरान खाना परोसने वाले ने लेग पीस खत्म होने का हवाला दिया। तभी बारात में आए युवक ने तंज कंसना शुरू कर दिया। जब घराती पक्ष के लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया तो वह खाना छोड़कर टेबल से उठ गया। यह देख साथ में आए अन्य बाराती भी खाना छोड़कर उठ गए। इसी बात को लेकर घराती और बारातियों के बीच बहस छिड़ गई। मामला इतना बिगड़ गया कि बहस मारपीट में तब्दील हो गई। बीच-बचाव करने आए लोग भी धक्का-मुक्की के शिकार होने लगे। मारपीट के दौरान एक महिला समेत कई लोग घायल हो गए। तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाते हुए चार लोगों को हिरासत में ले लिया। घायल हुए लोगों को अस्पताल भिजवाते हुए पुलिस ने हिरासत में लिए गए चारों को शांति भंग में चालान कर दिया। गुरुवार की सुबह इलाके के चौक-चौराहों पर इस घटना की चर्चा पूरे दिन होती रही।

Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image