योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए 3 फरवरी को जेल के सामने कांशीराम आवास के बगल में लगेगा कैम्प


बलिया।
किन्नर समुदाय के लोगों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित कराने के उद्देश्य से 3 फरवरी को कैम्प लगाया जाएगा। जिला जेल के सामने स्थित कांशीराम आवास के पास मान्टेशरी जूनियर हाईस्कूल कैंपस में यह कैम्प लगेगा। किन्नरों के अलावा वहां आसपास के जो भी लोग किसी योजना के तहत पात्र होंगे, उनको भी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास होगा। मुख्य विकास अधिकारी विपिन कुमार जैन ने नगरपालिका के ईओ को इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कैम्प के लिए विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी दी दी है। एसीएमओ डॉ हरिनंदन प्रसाद व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ अतुल कुमार को निर्देश दिया है कि कीड़ी की दवा वितरण व अन्य जरूरी दवाओं के वितरण कराएं। डूडा के परियोजना अधिकारी अरविंद पांडेय व सीएमएस विनय कुमार को पीएम आवास योजना शहरी, पीएम स्वनिधि योजना, शहरी आजीविका मिशन, शौचालय आदि का लाभ पात्रों को दिलवाने के लिए वहां मौजूद रहने को कहा है। आंगनबाड़ी विभाग को कुपोषित बच्चों का चिंहांकन, पोषहार वितरण एवं बीईओ धर्मेद्र कुमार को बच्चों का नामांकन, किताब, स्वेटर व यूनिफार्म वितरण की कार्यवाही करने को कहा है। पेंशन व शादी अनुदान के लिए समाज कल्याण अधिकारी, बिजली कनेक्शन के लिए विद्युत एक्सईएन, शुद्ध पेयजल के लिए ईओ नगरपालिका को वहां उपस्थित रहने के लिए कहा है।

Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image