जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी 60 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार


कुशीनगर।
कुशीनगर जिले में तैनात जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को विजलेंस टीम ने बुधवार को 60 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एक मदरसा शिक्षक से डीएमओ वेतन भुगतान करने के नाम पर रिश्वत की रकम ले रहे थे। उसी दौरान विजलेंस टीम ने छापा मारकर डीएमओ को गिरफ्तार कर लिया।

डीएमओ को अपने साथ लेकर टीम कोतवाली पहुंची। इसकी जानकारी होने पर डीएम भी कोतवाली में पहुंच गए। यहां डीएमओ के खिलाफ टीम कागजी कार्रवाई करने में जुटी रही। मामले में शिक्षक की तहरीर पर आरोपी डीएमओ के खिलाफ रिश्वत लेने के मामले में कोतवाली पुलिस केस दर्ज करने में जुटी रही। विजलेंस टीम डीएमओ को अपने साथ गोरखपुर ले गई है। 

विकास भवन में स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में बुधवार की दोपहर एक मदरसा शिक्षक बकाया वेतन भुगतान के लिए पहुंचे थे। 

यहां शिक्षक से डीएमओ देवेंद्र राम ने 60 हजार रुपये वेतन भुगतान के नाम पर रिश्वत लिया। थोड़ी ही देर में कार्यालय में छापा मारकर विजलेंस की टीम ने डीएमओ देवेंद्र राम को रिश्वत की 60 हजार रुपये रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को टीम अपने साथ लेकर पडरौना स्थित कोतवाली में पहुंची, जहां उनसे पूछताछ करने के बाद टीम कागजी कार्रवाई में जुटी रही। वहीं, जानकारी होने पर डीएम एस राज लिंगम भी कोतवाली में पहुंच गए। जानकारी लेने के बाद डीएम कोतवाली से वापस लौट गए। बताया जाता है कि शिक्षक द्वारा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के खिलाफ वेतन भुगतान के नाम पर रिश्वत मांगने की शिकायत विजलेंस में की गई थी। 

शिकायत के आधार पर एसपी श्रीराम सिंह के निर्देशन में और इंस्पेक्टर राजकुमार यादव की अगुवाई में टीम गठित की गई थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई अर्जुन यादव, काशी राय, ईश्वर यादव, विदेशी प्रसाद, बलराम मिश्र, सुभाष चंद उपाध्याय, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार यादव, कृष्ण कुमार सिंह शामिल रहे। गिरफ्तार डीएमओ को टीम अपने साथ गोरखपुर ले गई है। 

शिक्षक द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है। मामले में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के खिलाफ एनटी करप्शन एक्ट के तहत केस दर्ज किया जा रहा है। 

अनुज कुमार सिंह, कोतवाल, पडरौना



मैं पूरी तरह निर्दोष हूं। साजिश के तहत मुझे फंसाया गया है। विजलेंस की जांच में स्थिति साफ हो जाएगी। जांच की एक-एक बिंदुओं में मैं विजलेंस टीम को सहयोग करूंगा।

देवेंद्र राम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कुशीनगर

Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image