यूपी में अब इन संविदा पर तैनात कर्मीयों को मिलेगी मनचाही तैनाती

लखनऊ। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत संविदा पर तैनात एएनएम को मनचाही तैनाती मिलेगी। वरीयता के आधार पर उन्हें गृह जनपद में तैनाती मिल सकती है। एएनएम संविदा संघ की मांग पर शासन ने परिवार कल्याण विभाग को पत्र लिखा है। 

प्रदेश में एनएचएम के तहत 70 हजार से ज्यादा संविदा कर्मचारी विभिन्न संवर्गों में तैनात हैं। इनमें करीब 18 हजार एएनएम हैं। अभी एएनएम को प्रदेश के किसी भी हिस्से में खाली स्थान पर तैनात किया जा रहा है। घर से दूर एएनएम को नौकरी करने में अड़चन आ रही है।

एएनएम संघ की प्रदेश संयोजिका प्रेमलता पांडेय लंबे समय से मनचाही तैनाती की मांग उठा रही हैं ताकि एएनएम को उनके गृह जनपद में तैनाती मिल सके। संघ ने मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। वहां से पत्र स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव को भेजा गया। प्रमुख सचिव ने परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक को पत्र भेजकर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक का कहना है कि एनएचएम के तहत एएनएम की संविदा पर तैनाती की गई है। लिहाजा वहीं से फैसला होगा। इस संबध में परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक ने 30 दिसंबर को एनएचएम की मिशन निदेशक को पत्र लिखकर नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है। संघ का कहना है कि गृहजनपद से दूर तैनाती मिलने की वजह से महिलाएं ठीक से काम नहीं कर पा रही हैं। असुरक्षा की भावना भी रहती है। गृहजनपद में तैनाती से योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।

Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image