लड़ना है पंचायत चुनाव तो जानें संभावित चुनावी खर्च का ब्योरा, आयोग ने लगाई ये बाध्यता


लखनऊ।
यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। एक तरफ फाइनल वोटर लिस्ट तैयार हो रही है, वहीं दूसरी तरफ परिसीमन का कार्य भी अंतिम चरण में है। इसके जारी होते ही आरक्षण सूची भी सामने आ जाएगी। अभी तक माना जा रहा है कि प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार, जमानत राशि आदि में इस बार कोई बदलाव नहीं किया जाएगा यानी 2015 के चुनावों जैसा ही खर्च प्रत्याशी कर सकेंगे।

अधिकारियों का कहना है कि हो सकता इस बार इसमें कोई परिवर्तन ना हो। 2015 के पंचायत चुनाव पर गौर करें तो जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी सबसे अधिक डेढ़ लाख रुपए चुनाव प्रचार में खर्च कर सकते हैं। वहीं ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ने वाले अधिकतम 75 हजार रुपये खर्च कर सकते हैं। जमानत राशि की बात करें तो ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को 2000 रुपये जमा करने थे। 2015 की व्यवस्था के अनुसार ग्राम पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्र की कीमत 150 रुपये, जमानत धनराशि 500 रुपये व अधिकतम खर्च 10 हजार रुपये की सीमा थी। वहीं ग्राम प्रधान पद के लिए नामांकन पत्र की कीमत 300 रुपये, जमानत धनराशि 2000 रुपये व अधिकतम खर्च 75 हजार रुपये थी।

इसके अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र की कीमत 300 रुपये, जमानत धनराशि, 2000 रुपये व अधिकतम खर्च 75 हजार रुपये थी। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र 500 रुपये, जमानत धनराशि 4000 रुपये व अधिकतम खर्च डेढ़ लाख रुपये निर्धारित किए गए थे। 

गौरतलब है कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के लिए ये धनराशि आधी होती है। पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी का नामांकन चार-चार सेटों में भरा जाएगा। अभी आयोग द्वारा नामांकन के दौरान क्या-क्या कार्यवाही करनी है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि आयोग से पंचायत निर्वाचन कार्यालय को निर्देश जारी हो सकते हैं।

Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image