बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब सत्तारूढ़ बीजेपी के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह आपस मे भिड़ गए। मामला जिला विकास समन्वय एवं श्रवण समिति की मीटिंग के दौरान का है। मीटिंग में बीजेपी सांसद और विधायक आमने-सामने आ गए। दोनों में जमकर गाली-गलौज हुई। इस दौरान बीजेपी सांसद और बीजेपी विधायक के समर्थकों ने जमकर हंगामा मचाया। दोनों पक्षों में जमकर नोकझोंक हुई।
देर तक तू-तू, मैं-मैं
मीटिंग के दौरान बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के समर्थक काफी देर तक हंगामा करते रहे। इस दौरान मीटिंग में मौजूद मंत्री आनंद शुक्ल मीटिंग से निकल गए। दोनों पक्षों के बीच देर तक तू तू, मैं मैं होती रही। कुछ देर बाद बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने बैठक का बहिष्कार कर दिया और बाहर निकल गए। उन्होंने बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त पर मनमानी करने का आरोप लगाया है, जबकि बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह ने बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह पर अफसरों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। अफसर करते रहे बीच-बचाव फिलहाल हंगामे के दौरान प्रशासनिक अफसर बीच-बचाव करते नजर आए। मीटिंग के दौरान बीजेपी सांसद और विधायक की ये भिड़ंत चर्चा का विषय बनी हुई है। जबकि सार्वजनिक रूप से हुई इस घटना से बीजेपी सांसद और बीजेपी विधायक का आपसी मनमुटाव जगजाहिर हो रहा है। मामला बिगड़ते देख अफसरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों पक्षों को किसी तरह अलग किया गया।
वहीं सुरेंद्र सिंह ने बाहर आने के बाद कहा कि सांसद चाहते थे कि उनके ही लोग बैठक में रहें। दिशा की बैठक के लिए एक सूची होती है। उस सूची के अनुसार ही लोगों को बैठने दिया जाना चाहिए लेकिन वह जिसे चाहते हैं उसी को बिठाते हैं। सांसद मनमानी कर रहे थे। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि हम लोगों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया है।