खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक में अभिहित अधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव ने पेश की अपनी प्रगति रिपोर्ट

मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोकथाम में सहयोग करने वालों का होगा सम्मान, खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक में बोले डीएम

हर आम नागरिक को मिले शुद्ध खाद्य पदार्थ, यह हमारी पहली प्राथमिकता : महेंद्र श्रीवास्तव

बलिया। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक संम्पन्न हुई। जिससे जिलाधिकारी ने कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोकथाम में सहयोग करने वाले आम लोगों को भी सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही खाद्य सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस के छात्रों का भी सहयोग लेने का सुझाव दिया है।

उन्होंने आगे से बैठक में उपभोक्ता संघ के सदस्यों को भी आमंत्रित करने को कहा, जिससे उपभोक्ताओं का भी विभाग के प्रति सकारात्मक सहयोग मिल सके। समिति के सदस्यों ने सलाह दी कि विभाग द्वारा आसानी से खाद्य पदार्थों की जाँच किये जाने की विधि का प्रचार-प्रसार कराया जाए। अभिहित अधिकारी ने बताया कि आगामी दिवसों में खाद्य कारोबारकर्तोओं के लिए कैम्प लगा कर पंजीकरण एवं अनुज्ञप्ति की सुविधा दी जाएगी। खाद्य सुरक्षा विषय पर ट्रेनिंग भी आयोजित की जाएगी। नुक्कङ नाटक, पोस्टर-बैनर आदि के माध्यम से भी शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थों को पहचानने के लिये प्रशिक्षित किया जाएगा। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव समेत अन्य स्टाफ मौजूद थे।

Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image