होठों का कालापन दूर करने और होठों को गुलाबी करने के आसान तरीके, आइए जाने घरेलू नुस्खे


सुबह टूथ ब्रश करने के बाद उसी भीगे ब्रश से हल्के-हल्के होंठों पर जमे डेड सेल्स को हटाए। नई त्वचा उभर आएगी और होंठ गुलाबी दिखेंगे।

निंबू के स्लाइस पर चीनी छिड़ककर होठों पर रगड़ें। इससे होठों की मृत कोशिकाएं निकल जाएंगी और नई त्वचा उभर आएगी और होंठ गुलाबी दिखेंगे।

गाजर के जूस में रुई डुबोकर होंठों पर लगाएं और गाजर का रस भी पिए। चुकंदर, स्ट्रॉबेरी, टमाटर आदि खूब खाएं। होंठ प्राकृतिक गुलाबी रंगत पाएंगे।

संतरे के छिलके का पल्प बनाकर होंठों पर लगाएं या छिलके सुखाकर पाउडर बनाकर दूध में मिलाकर लगाएं, इसे 5 मिनट बाद धो लें।

रस भरी, गुलाब की पत्तियां, एलोवेरा का जूस और शहद का पेस्ट बनाकर होठों पर लगाएं। 5 मिनट बाद धो लें, इससे होठो के लिए जरुरी विटामिन और मिनरल्स मिलेंगे जिससे होठ गुलाबी कोमल नजर आएंगे।

होठों पर विटामिन ई का कैप्सूल तोड़कर, उसका सीरम होंठों पर लगाएं। इससे होठो के सूखेपन से निजात मिलेगी।

रोज रात को होठों पर ग्लिसरीन, निंबू का रस लगाकर सोए या सोते समय दूध की मलाई में शहद मिलाकर लगाए। सुबह होंठ कोमल गुलाबी नजर आएंगे।

चुकंदर को काट कर उसके टुकड़े होंठ पर मले होंठ गुलाबी बने रहेंगे

दूध में हल्दी मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। इसे होठों पर लगाएं और सूखने के बाद धो दें। होंठों में आई चमक और गुलाबीपन आपके रूप को निखार देगा।

बदाम का तेल, शहद और चीनी मिलाकर फैट ले और फिर इसे होठों पर लगाकर 10 मिनट तक मसाज करें।

होठों पर नारियल का तेल रोज लगाएं व मुलायम बने रहेंगे।

दूध में लाल गुलाब की पत्तियां भिगोकर आधे घंटे रखे। उसके बाद पत्तियां बाहर निकाले। उनमें कुछ बूंदे शहद और ग्लिसरीन की डाल कर पेस्ट बना लें। यह पेस्ट होठों पर लगाएं और पिंक रंगत पाए।


हरे धनिया और खीरे के रस से होठों की मसाज करें।

Popular posts
नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने मांगा जनता का आशीर्वाद
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image