जानें ऐसा क्या हुआ जो राशन कार्ड को लेकर घर मे मचा बवाल, आइए जाने क्या है पूरा मामला

पत्नी की जगह राशन कार्ड पर लग गई साली की तस्वीर, घर में मच गया बवाल

गोरखपुर। आपूर्ति विभाग की एक छोटी सी चूक एक परिवार में कलह की वजह बन गई। राशन कार्ड पर पत्नी की जगह साली की फोटो लग जाने से घर में कलह शुरू हो गया है। इस गड़बड़ी से जहां पति और पत्नी में बातचीत बंद हो गई वहीं साली भी नाराज हो गई। अब पीड़ित आवेदक फोटो बदलवाने के लिए विभागों का चक्कर लगा रहा है। इस गड़बड़ी का खुलासा तब हुआ जब राशन कार्ड गीता वाटिका के रहने वाले एमएन ओझा के पत्नी हाथ लग गया। एमएन ओझा ने इस गड़बड़ी को अपनी पत्नी से चार साल तक छिपाए रखा लेकिन बीते दिनों कार्ड पत्नी के हाथ लग ही गया।

गीता वाटिका के रहने वाले दो भाइयों ने एक साथ राशन कार्ड के आवेदन किया था। दोनोंं आवेदन उनकी पत्नियों के नाम से हुआ था। दोनों की पत्नियां आपस में बहने हैं। आवेदन के करीब 15 दिन बाद जब दोनों का राशन कार्ड बनकर आया तो बड़े भाई के कार्ड में पत्नी की जगह साली की तस्वीर छप गई। जबकि छोटे भाई की पत्नी की फोटो सही लगी है।

इस वाकिए से पीड़ित के घर में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी ने जहां राशन कार्ड उठाकर फेंक दिया वहीं दूसरी तरफ साली ने भी अपने जीजा से बात करना बंद कर दिया है।


अब फोटो बदलवाने की कवायद

पीड़ित पति अब घर में शांति लाने के लिए फोटो बदलवाने की कवायद कर रहा है। वह इस कदर परेशान हो गया है कि बीते दो दिन से अपने कार्यालय भी नहीं जा पा रहा है। वहीं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आवेदन एक आवेदन दे, उसका कार्ड दुरुस्त करा दिया जाएगा।


पत्नी और साली दोनों को मनाने की कर रहा है कोशिश

पीड़ित बीते दो दिनों से अपनी पत्नी और साली को यह समझाने का प्रयास कर रहा है कि विभाग की चूक से ऐसा हुआ है। इसमे उसने कुछ भी नहीं किया है। जबकि पत्नी का आरोप है कि उन्होंने जानबूझ कर ऐसा किया है।

Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image